केवीके भाटापारा में एपीडा की कार्यशाला: किसानों को मिली विदेशी निर्यात की जानकारी

केवीके भाटापारा में एपीडा की कार्यशाला: किसानों को मिली विदेशी निर्यात की जानकारी

प्रशासनिक रिपोर्टर|बलौदा बाजार

बलौदा बाजार जिले की कृषि एवं कृषि आधारित उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में कार्यशाला किया गया। इसमें शामिल किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़ने और विदेशी निर्यात की जानकारी दी गई।

एपीडा कार्यशाला
कार्यशाला शामिल किसानों को दी गई जानकारी।

कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) रायपुर और कृषि एवं संवर्गीय विभाग बलौदा बाजार-भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। कार्यशाला में अनाज, फल, सब्जी, वन उपज एवं अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। एपीडा रायपुर के अधिकारियों ने कृषि उपज एवं कृषि से संबंधित उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए आवश्यक पंजीकरण प्रक्रिया, गुणवत्ता मानक, पैकेजिंग, प्रमाणन एवं निर्यात से जुड़ी अन्य अनिवार्य शर्तों की विस्तार से जानकारी साझा की। ताकि जिले के किसानों, एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जा सके।

इस अवसर पर बताया गया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से वर्तमान में किन-किन कृषि उत्पादों का किन देशों में निर्यात किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के किन उत्पादों की मांग अधिक है। साथ ही यह भी समझाया गया कि इन उत्पादों को बेहतर मूल्य के साथ विदेशी बाजारों तक पहुंचाने के लिए किसानों और उत्पादक संगठनों को किस प्रकार रणनीति बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 बारनवापारा अभ्यारण्य: तेंदुआ, गौर और बारहसिंगा की छाप वाला जारी हुआ आधिकारिक लोगो – Un Fear News

कार्यशाला में प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कृषक उत्पादन संगठनों (एफपीओ) एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आगे आकर निर्यात उन्मुख गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि समूह आधारित कार्य प्रणाली अपनाकर छोटे किसान भी निर्यात के माध्यम से अधिक लाभ कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पुलिस की वसूली बनी व्यापारियों का दर्द: चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंत्री से लगाई गुहार, व्यापार हो रहा प्रभावित, कार्रवाई लगवाइए रोक – Un Fear News

एपीडा के अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा एपीडा का कार्यालय अब नया रायपुर में स्थापित किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के कृषि एवं वन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार और तकनीकी सहयोग को और अधिक सशक्त किया जा रहा है। कार्यशाला में एपीडा रायपुर से अशोक कुमार, उपसंचालक कृषि दीपक कुमार नायक, सहायक संचालक मत्स्य वी.के. वर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा की वैज्ञानिक सविता राजपूत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धनेश्वर साय, अवधेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा एफपीओ के प्रतिनिधि, राइस मिलर और कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन से जुड़े बड़ी संख्या में कृषक भी कार्यशाला में शामिल हुए।

UnfearNews
Author: UnfearNews

हम बनेंगे आपकी समस्या का आवाज बिना डरे, बिना भेदभाव किए...

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link